

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










योगेश पांडे
(नेपाल का संवैधानिक संकट खत्म तीन सदस्ययी मंत्रिमंडल संभावित )
वीरगंज नेपाल / पांच दिनों तक जेन जी आंदोलन में सुलगे नेपाल में कल रात संवैधानिक संकट समाप्त हो गया है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल सेना प्रमुख अशोक राय सिड़गुल कानून विद ओम प्रकाश आर्याल और जेन ज़ी प्रतिनिधियों के बीच सात घंटे तक चली बैठक के बाद सुशीला को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
नेपाल की पहली महिला प्रधान न्याधीश बनने वाली सुशीला कार्की अब नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई है।
राष्ट्रपति ने शीतल निवास में नेपाली समय के अनुसार पौने नौ बजे रात्रि भारत के समय नौ बजे सुशीला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
