

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से लगाई पहाड़ की बेटियां बचाने की गुहार चोरगलिया की सिमरन ने )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी चोरगलिया के एक युवती के पिता ने पुलिस कप्तान देहरादून को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि देहरादून की ऑनलाइन नेटवर्किंग कंपनी ने उनकी पुत्री से दुर्व्यवहार किया व धन भी ऐंठ लिया।
पत्र में यह भी कहा गया कि इस ऑनलाइन नेटवर्किंग कम्पनी में कार्य करने वाली कुछ महिला कर्मचारी पहाड़ की सीधी साधी लड़कियों को नौकरी देने व आकर्षक वेतन का लालच देकर फंसा रही है।
चोरगलिया की सिमरन ने पूर्व राज्य पाल भगत सिंह कोशयारी से पहाड़ की लड़कियों को इस कम्पनी से बचाने की गुहार लगाई है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
