

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

कोटाबाग। विकास खंड कोटाबाग अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में बहुदेशीय शिविर का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुना गया जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवाई वितरित की गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म भरे गए व कार्यवाही की गई। बाल विकास विभाग व महिला कल्याण विभाग द्वारा 2 महालक्ष्मी किट वितरित की गई।
शिविर में 35 आधार अपडेट किए गए तथा 5 यू सी सी, 5 जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही समस्त विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत कोटाबाग मनीषा जंतवाल, उपजिलाधिकारी कालाढूंगी परितोष वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
