

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(पहले की अपेक्षा ज्यादा ग्राहकों को देखकर खिले कार बाइक विक्रेताओं के भी चेहरे )
**पुराना स्टॉक भी अब नई दरों पर देना होगा शिकायत आने पर होंगी कारवाई **
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / वस्तु एवं सेवा कर (ज़ी एस टी )बचत उत्सव की शुरुआत होते ही हल्द्वानी में पहली नवरात्र को लोंगो ने इसका जमकर फायदा उठाया।
ऑटो मोबाइल सेक्टर में इसका जमकर असर देखा गया। पिछले नवरात्र की अपेक्षा अधिक ग्राहक देखकर कार बाइक विक्रेताओं के चेहरे पर भी मुस्कान देखी गई।
शहर में तक़रीबन चार सौ गाड़ियों की बिक्री हुई जिसमें से एक सौ पचास कारें व दौ सौ पचास दो पहिया वाहन शामिल हैं।
केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी सुधार के बाद कारों के दामों में बड़ी छुट मिल रही है। नैनीताल मोटर्स के जनरल मैनेजर मनुल अरोड़ा ने बताया कि पहली नवरात्रि को ही उनके शो रूम से 70 से 80 कारें बिकी उनका अनुमान है कि दीपावली तक एक हजार कारें बिक जाएंगी।
सीए आंनद जोशी ने बताया कि विक्रेताओं को पुराना स्टाक भी नई दरों पर बेचना होगा। ग्राहक सामान लेने बाजार जाएंगे तो उन्हें 5,18, 40 फीसदी की दर पर ही सामान मिलेगा भले ही स्टॉक पुराना क्यों न हो। विक्रेता को बिल पर दर्ज की गई नई जीएसटी के अनुसार ही सरकार से टैक्स क्रेडिट होगा। इस तरह ग्राहकों को तो फायदा होगा ही विक्रेता को भी नुकसान नहीं होगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
