

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हल्द्वानी / इसे दुर्भाग्य कहें या सिस्टम की लापरवाही या आधी अधूरी जानकारी। कारण जो भी हो पासपोर्ट न होने के कारण उत्तराखंड में एसोसिएशन फेसिंग कैडेट 2025 की चैपिंयनशिप के आयोजन में अपने ही प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने से वंचित होना पड़ा।
फेसिंग एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों से दस्तावेज के संग पासपोर्ट भी मांगे गये। खिलाड़ियों के पास पासपोर्ट न होने से प्रतिभाग नहीं कर पाए। मात्र तीन खिलाड़ियों के पास पासपोर्ट थे। जिनमे से रुद्रपुर की दो बालिका खिलाडी पंखुड़ी गुप्ता व रिसवती कुमार ने भारत का प्रतिनिधित्व कर एशियन कप में प्रतिभाग किया।
अन्य खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से वंचित रहना पड़ा।
महासचिव फेसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया राजीव मेहता ने कहा यह घटना खिलाड़ियों व उनके अभिवाहकों के लिए सबक है। अगर यही प्रतियोगिता किसी अन्य देश में होती तो वह कैसे प्रतिभाग करते। अंतराष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धाओ के लिए पासपोर्ट की मांग की जाती है। चाहे वह भारत में हो या बाहर।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
