

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे )
हल्द्वानी। यूकेएसएसएससी की बीते 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर भीमताल विधानसभा से कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बार-बार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रही है और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की घटना है। मनोज शर्मा ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और सिर्फ 35 मिनट बाद ही प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक होकर बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार नकल विरोधी कानून का ढिंढोरा पीट रही है, तो दूसरी ओर पेपर लीक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने हाकम सिंह जैसे अपराधियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि ऐसे लोग सत्ता से जुड़े हुए हैं और पेपर लीक में खुद सरकार की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। मनोज शर्मा ने कहा कि एसटीएफ और देहरादून पुलिस ने हाकम सिंह को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह आगामी यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा में 15-15 लाख रुपए लेकर नकल कराने की तैयारी कर रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर बार पेपर लीक हो रहा है तो आयोग के अधिकारी और सरकार किस बात की “हाई लेवल मीटिंग” कर रहे हैं? क्या ये सिर्फ लीपापोती और युवाओं को धोखा देने का नाटक है? उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करने, यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष से तत्काल इस्तीफा लेने, पेपर लीक की साजिश में शामिल सभी अधिकारियों और नेताओं की जांच करने की मांग की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह वही सरकार है, जिसने युवाओं को पकोड़े तलने की सलाह दी थी। अब वही सरकार उच्च शिक्षित युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। मनोज शर्मा ने कहा कि इस सरकार की विदाई ही प्रदेश की खुशहाली का रास्ता है और 2027 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश का युवा इसका हिसाब जरूर चुकता करेगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
