

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(गेस्ट हाउस से बढ़ेगी जिला पंचायत की आय रिटायर्ड पटवारी अमीन कानूनगो नायब तहसीलदार अनुबंध के तहत देंखेगे जमीन )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी /475 गाँवो आठ ब्लाकों से जुड़े जिला पंचायत को समस्याओं के समाधान के अपनी आय के साधन बढ़ाने होंगे। इस बात को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल नें काठगोदाम सर्किट हाउस में जिला पंचायत सदस्यों के साथ आंतरिक बैठक बुधवार को ली।
इस बैठक में अहम फैसला लिया गया कि पुराने व जीर्ण शीर्ण हो गए गेस्ट हाउसों को आधुनिक बनाया जाएगा।
साथ ही रिटायर्ड पटवारी अमीन कानूनगो नायब तहसीलदार से अनुबंध के तहत सेवा ले जिला पंचायत की भूमि को चिन्हित कराया जाएगा। वह राजस्व रिकार्ड से मिलान कर उसमे दर्ज कराया जाएगा। साथ ही नए गेस्ट हाउस भी बनाये जायेंगे।
जिस कारण जिला पंचायत की आय बढ़ेगी। इसके अलावा सदस्यों नें मुखर स्वर में काठगोदाम में जिला पंचायत कार्यालय बनाये जाने की मांग रखी।
बैठक में फैसला लिया गया कि काठगोदाम स्थित पुराने डाकबंगले को बहुउद्देशीय भवन व जिला पंचायत कार्यालय का निर्माण किया जाएगा व इमलीवाला गेस्ट हाउस को आधुनिक रूप देकर दुकानों का भी सौंदर्यकरण किया जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि फरवरी 2026 को हाट बाजार के लिए नए टेंडर होंगे तब तक पुराने ठेकेदार ही कार्य करेंगे। दीपा ने कहा सभी के सहयोग से विकास कार्य पूर्ण किए जायेंगे।
जिला पंचायत सदस्यों की ओर से उठाई गईं प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं।
सदस्य लीला बिष्ट नें चोरगलिया गौलापार में सड़को की स्थति सुधारने सिंचाई नहरों की सफाई व बेसहारा पशुओं से निजात की मांग उठाई।
तरुण शर्मा नें बेतालघाट सहित अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की समस्या बता जल्द निदान की मांग रखी।
यशपाल नें कहा कैंची धाम की पार्किंग का शुल्क प्राधिकरण लेता हैं जबकि यह जमीन जिला पंचायत की हैं। इसका अधिकार भी जिला पंचायत को मिले।
सदस्य बहादुर नगदली नें मांग उठाई की भविष्य में होने वाली बैठकों में सक्षम अधिकार का मौजूद होना जरूरी हैं ताकि समस्याओं का निदान हो सके।
विपिन जंतवाल नें कहा भीमताल बाल विकास विभाग के पास स्थाई जगह न होने से कार्यालय के लिए भूमि मिलनी चाहिए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
