

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकलने वाले जलूस के कारण दोपहर बाद ट्रेफिक डायवर्ट )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी /गुरुवार को अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दोपहर तीन बजे से शोभायात्रा निकली जाएगी। बाजार क्षेत्र से शोभायात्रा के कारण दोपहर से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। त्यौहारी सीजन के चलते जाम की स्थति उतपन्न न हो इसके लिए हर पवाइंट पर पुलिस तैनात रहेगी। वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।
शोभायात्रा बरेली रोड लक्ष्मी शिशु मंदिर से शुरू होंगी मंगल पड़ाव से कारखाना बाजार पटेल चौक बर्तन बाजार सदर बाजार होते हुए रेलवे बाजार पहुंचेगी।
अतः आप भी बाजार जाने से पहले या अन्य जाने से पहले पुलिस का डायवर्ट प्लान समझ लें।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
