

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत)
(कैलाश पाण्डे)दन्या,अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र दन्या पहुंचे गौरव पांडे का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया,और विभिन्न मार्गों पर स्वागत किया गया।आयोजित स्वागत समारोह में गौरव पांडे ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह बहुत बड़ी है। इसे वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अब बहुत कम समय शेष है, इसलिए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना ही प्रमुख लक्ष्य होगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2027 में तीसरी बार उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और अल्मोड़ा की सभी विधानसभा सीटें भाजपा की झोली में होंगी।जागेश्वर विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने दावेदारी से साफ इनकार नहीं किया और कहा कि संगठन जहां भी जिम्मेदारी देगा वहां पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।अपने संबोधन में गौरव पांडे ने कहा, “आप सभी कार्यकर्ताओं ने जिस आत्मीयता और उत्साह से मेरा स्वागत किया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं क्षेत्र की जनता के विकास और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्यरत रहूँगा। हम सब मिलकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय दिलाएँगे।समारोह में मंडल अध्यक्ष डी.के.जोशी,मंडल अध्यक्ष ध्यारी प्रताप सिंह बिष्ट,संजय दरवाल,ज्ञान प्रकाश पंत, महेंद्र दरमवाल,दीपक सिंह मलारा,दिनेश पांडे,रमेश बिष्ट,सोनू बिष्ट,कैलाश भट्ट सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
