

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(विधायक ने आपदा मद से धनराशि स्वीकृति करने को कहा)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा व जिलाधिकारी नैनीताल ने आपदा से रानीबाग से भीमताल मोटर मार्ग जो जगह जगह क्षतिग्रस्त हुआ है रानीबाग के पास उसका स्थलीय निरीक्षण किया।विधानसभा भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा रानीबाग से भीमताल, खुटानी से पदमपूरी -धारी, काठगोदाम से हैड़ाखान -खनश्यू , सहित ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के लगभग 2 दर्जन से अधिक मोटर मार्ग आपदा से क्षतिग्रस्त हुए है। मोटर मार्गो में बड़े बड़े गड्डे बन गए और कई मोटर मार्ग जगह जगह धंस गए हैं।जिनकी दीवारी भी टूट गई है, जिस कारण ग्रामीणों को अवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कैड़ा ने कहा कई मोटर मार्गो पर डामरीकरण होना है।विधायक कैड़ा ने जिलाधिकारी नैनीताल से क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो के नव निर्माण व दीवारों का निर्माण, डामरीकरण के लिए आपदा मद से धनराशि स्वीकृति करने की मांग की, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।इसके साथ ही लो नि विभाग के अधिकारियों को राज्य योजना के अंतर्गत मोटर मार्गो पर डामरीकरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिये।इस दौरान लो नि विभाग के उच्चअधिकारी,अधीक्षण अभियान(एस ई भवाली ) सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
