

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(मिलावट खोरों नें किसी भी त्यौहार में उपयोग की वस्तुओं कों भी शुद्ध नहीं छोड़ा )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / दीपावली त्यौहार से पूर्व हर बार की तरह इस बार भी स्थानीय प्रशासन व नगर निगम की टीम नें गुरुवार को संयुक्त टीम बनाकर अलग अलग स्थानों पर छापा मार कारवाई कर तीन फैक्ट्रीयों को सील कर दिया। प्रशासन को सूचना मिली की वनभूलपुरा, गांधीनगर, और अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे अवैध फैक्ट्री में दीपावली के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में टीम नें वनभूलपुरा थाने के पीछे लाइन नंबर 17 मिठाई की फैक्ट्री, गांधीनगर में बताशे की फैक्ट्री और अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे खिलौने की फैक्ट्री पर छापामार कारवाई शुरू की।
एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि तीनों जगह अत्यंत गंदे अस्वच्छ वातावरण में खाद्य पदार्थ तैयार किए जा रहे थे।
तीनों फैक्ट्रीयों में दूषित पानी, खाद्य पदार्थ हेतु कच्चा माल दूषित व स्वछता की अनदेखी पाई गई।
यही नहीं जहरीले रासायनिक पदार्थ एवं खड़िया का कट्टा भी पाया गया। यही नहीं इनके पास न तो फूड लाइसेंस था न क़ोई विभागीय अनुमति। इन तीनों फैक्ट्रीयों को मौके पर ही सील कर दिया गया।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे आदि शामिल रहे।
डॉक्टर अरुण जोशी प्राचार्य चिकित्सक अधीक्षक सुशीला तिवारी नें बताया कि खाद्य पदार्थो में खड़िया पाउडर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए यह शरीर के लिए नुकसादायक है। लम्बे समय से इसके सेवन से लिवर और किडनी पर प्रभाव पड़ सकता है। त्वचा रोग भी इससे हो सकते हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
