

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(बिना डॉक्टर की बेच रहे थे कफ सिरप )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत के बाद बिना चिकित्सकीय परामर्श के हो रही दवा की बिक्री पर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गया है। और वह लगातार छापामार कारवार्ई कर रहा है।
गुरुवार को सूचना पर टीम ने सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर तीन मेडिकल स्टोर स्वामियों पर छापामार कार्रवाई कर इन्हें मौके पर सील कर दिया ताकि इनकी क्रय विक्रय बंद हो सके इतना ही नहीं औषधि नियंत्रक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि इन तीनों मेडिकल स्टोरों की लाइसेंस निरस्त के लिए भी संस्तुति दी गई है। मीनाक्षी के अनुसार मेसर्स रहमान मेडिकल हॉल, मेसर्स नीम करौली मेडिकोस, और मेसर्स आदर्श मेडिकोस ने विभाग की टीम को बिना डॉक्टर की परामर्श के पर्चे के कफ सिरप थमा दिए। टीम ने छापामार कार्रवाई के लिए अलग अलग लोंगो को इन मेडिकल स्टोरों में भेजा था।
विदित हो कुसुमखेड़े वन भूलपुरा, कठघरिया आदि स्थानों पर कुछ मेडिकल स्टोर प्रतिबंधित कफ सिरफ कोरेक्स को दौ सौ रूपये में बेच रहे हैं और युवा और बच्चे इसको नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
गुरुवार को निरिक्षण टीम में औषधि निरीक्षक अर्चना सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, जीवन चनियाल, पूरन सिंह आदि शामिल रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
