

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










📰 रिपोर्ट: योगेश पांडे
हल्द्वानी। मंगलवार का दिन हल्द्वानी वासियों के लिए राहत भरा रहा, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सिटी बस सेवा से जहां एक ओर यातायात दबाव कम होगा, वहीं प्रदूषण में कमी और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था विकसित करना है, ताकि आमजन को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू किया जाएगा। इस पहल से स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी।इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह केड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
