

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अधिकारियों से शीघ्र समाधान और कार्य पूर्ण करने को कहा)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के कालाआगर से गलनी -चमोली मोटर मार्ग जो विगत माह आपदा के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था । जिस कारण ग्रामीणों का अवागमन बंद होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ लो नि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र आपदा मद से मोटर मार्ग पर वायरकिट व दीवारों का निर्माण करने के निर्देश दिये । विभाग ने क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर दीवारों का निर्माण सुधारीकरण कार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया है, जल्दी ही क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होगा ।उधर भीमताल के नौकु चियाँताल से सिलोटी पंत मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण हेतु विभाग ने टेंडर लगा दिया है जल्दी ही मोटर मार्ग पर डामरीकरण का कार्य किया जायेगा । विधायक ने लो नि विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अन्य क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो पर पुननिर्माण व डामरीकरण कार्य करने को कहा है ।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
