

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










✍️ योगेश पांडे
हल्द्वानी, 14 अक्टूबर:महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए नारायणी सेना एवं फूलदई जल कल्याण समिति ने वार्ड नंबर 14 में महिला स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पार्षद श्री धर्मवीर जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।अभियान के दौरान 200 से अधिक महिलाओं को सैनेटरी पैड, केले और भुने चने वितरित किए गए और उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता और मासिक धर्म जागरूकता की जानकारी दी गई। टीम ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि कठिन समय में नारायणी सेना हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।कार्यक्रम में लता बिष्ट (सचिव), महक चावला (प्रचारिका), प्रेमा बिष्ट, कनिष्का चोपड़ा बजेठा, और कोमल जोशी सहित नारायणी सेना के अध्यक्ष और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।फूलदई जल कल्याण समिति से सुनीता घिल्डियाल, मीरा कोहली, नीतु पांडे और डॉ. स्मिता सिंह ने विशेष सहयोग दिया।यह अभियान महिलाओं के सम्मान और समाज सेवा के प्रति दोनों संस्थाओं की सच्ची निष्ठा को दर्शाता है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
