

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( नैनीताल डीएम ललित मोहन रयाल व कुमाऊं आयुक्त के बीच प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर हुआ मंथन)
(✍️ योगेश पांडे)
नैनीताल/हल्द्वानी नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कुमाऊं आयुक्त व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत से बुधवार को शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित कार्यों तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर दोनों में विस्तार से चर्चा हुई।कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल को जिले की प्रथम प्राथमिकताओं पर्यटन विकास, आपदा प्रबंधन व जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।नवनियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा ना उनकी प्रथम प्राथमिकता में शामिल होगा। आम जनता की समस्याओं के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।इधर बागेश्वर की नवनियुक्त डीएम आकांक्षा पांडे ने भी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बागेश्वर जिले की विकास की रफ्तार और तेज करने व प्रशासन में समय समय प्रतिबद्धता व पारदर्शिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अल्मोड़ा डीएम ने भी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से की शिष्टाचार भेंट। ** नव नियुक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने विरासत नामांतरण के प्रकरणों को निस्तारित करने के दिए निर्देश**इस पर प्रशासन दौड़ लगा रहा है एसडीएम राहुल शाह ने इसके लिए रोस्टर भी जारी कर दिया आज 16 अक्टूबर को हल्द्वानी खास के लिए चौपाल लगेगी। यह प्रक्रिया 29 नवंबर तक जारी रहेगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
