

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( दीपावली पर परिवहन और पुलिस टीम ने की जांच पड़ताल)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के सख्त निर्देश पर प्रशासन पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने नैनीताल जिले में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोडिंग, फिटनेस व परमिट न होने पर 18 वाहनों के चालन काटे गए। कालाढूंगी में एसडी एम वी सी पंत व रामनगर में तहसीलदार मनीषा मारकना के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चालकों को ओवर लोडिंग न हो इस संबंध में जागरूक किया गया। चेकिंग के दौरान ओवर लोडिंग पर 2, बिना टैक्स पर 3, बिना परमिट पर 3, बिना ड्राइविंग लाइसेंस पर 1, वाहनों पर अग्निसंयंत्र न होने पर 9 वाहनों पर चालानी कारवाई की गई। जिसके द्वारा अर्थदंड 55,250 रुपए वसूला गया।होली दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग घरों को जाते हैं, इस कारण वाहनों में ओवरलोडिंग बड़ जाती है दूसरा कारण नशे के कारण कई वाहन हादसे के शिकार हो जाते हैं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने इस बावत पहले ही चेकिंग के सख्त निर्देश जारी कर दिए थे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
