

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
हल्द्वानी काठगोदाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मोदी 03 सरकार की सौ दिन की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तीसरे सौ दिन पूर्ण होने से पहले 15 लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिनका उद्देश्य कृषि, बुनियादी ढांचे और समाजिक कल्याण को मजबूत करना है। समाजिक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत 63,000 गांवों के आदिवासी समुदाय के पांच करोड़ लोगों की समाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने का लक्ष्य रखा गया है। सतर साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए सालाना का कवर मिलेगा। उन्होंने कहा सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपने सौ दिनों के कार्यकाल में आठ प्रमुख हाई स्पीड कारिडोर और रिंग रोड परियोजनाओं की शुरुआत की है। जिसमें आगरा _गवालियर , खरगपुर – मोरे ग्राम,थराड- मेहसाणा, अहमदाबाद, अयोध्या रिंग रोड आदि कारीडोर शामिल हैं। पत्रकारों के शिक्षा के बदहाली के सवाल को वह अभी समय कम है बाद में मिलना कह कर टाल गए। शिक्षकों की कमी के लिए पूछने पर सरकार कार्य करेगी बताया।उत्तराखंड के भविष्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को शिक्षकों की कमी झेलनी पड़ रही है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
