

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
देहरादून राजपुरा थाना पुलिस के अन्तर्गत नाबालिग को डरा थमका कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर दी है कि उसकी लड़की कुछ समय से सहमी सहमी व परेशान दिखती थी। मां ने जब कारण पूछा तो बेटी ने जाखन निवासी मोबाइल की दुकान चलाने वाले सोहेल पर डरा थमका कर यौन उत्पीडन की बात बताई। लडकी ने बताया कि अगर वह उसका विरोध या मना करती है तो सोहेल जान से मारने की धमकी देता है। स्कूल से घर आते समय वह मुझे अलग-अलग जगहों पर ले जाता और मुंह काला करता। वह लंबे समय से मेरा यौन उत्पीडन कर रहा है। राजपुरा थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कर जाखन निवासी सोहेल को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
