

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

रामनगर,कोसी नदी में नहाने गये पिता के सामने ही उसका 12 वर्ष का बेटा बह गया।अथक प्रयासों के बाद चार घंटों में शव बरामद हो सका। मूल रुप से पौढ़ी गढ़वाल के ब्लाक थलीसैंण पट्टी चौथाण निवासी गोविंद सिंह बिष्ट अपने परिजनों के साथ रामनगर नयी बस्ती पूछडी गांव में किराए के मकान में रहते हैं। इतवार को छुट्टी होने के कारण बच्चों ने नदी में नहाने कि जिद की। जिसके बाद गोविंद अपने पुत्रों धीरज, नीरज व पुत्री के साथ कोसी नदी में नहाने चले गए। नहाने के दौरान धीरज गहरे पानी की ओर चला गया और डूब ग

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
