

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

गौलापार से चोरगलिया तक के ग्रामीण दस दिनों से संकट में,पुल के पास कांग्रेसियों के साथ किया धरना प्रदर्शन। 12 सितंबर की शाम से ही बंद है गौला पुल पर आवाजाही। 13 सितंबर की सुबह गौला के उफ़ान में बह गया संपर्क मार्ग। बीस मिनट की दूरी एक घंटे में तय हो रही है काठगोदाम के रास्ते। तीन साल पहले भी अक्टूबर 2021 में पुल का हुआ था ऐसा ही हाल। नुकसान काश्तकारों को तीस रुपए किलो की भिंडी गौलापार चोरगलिया के किसानों को पन्द्रह रुपए किलो के हिसाब से बेचनी पड़ रही है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
