

हर खबर पर नज़र

सैन्य बहुल दानी जाला गांव के लोगों के लिए उफनाती गौला को पार करने के लिए मात्र ट्राली का सहारा।वो भी सूखे व सड़ चुके पेड़ों पर बंधे हैं तार। सिस्टम के पास फुर्सत नहीं। मार्च 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था उत्तराखंड का पांचवां सैन्य धाम होगा दानीजाला गांव।










पर्वत प्रेरणा, सांध्य दैनिक समाचार के संवाददाता योगेश पांडे ,ने उठाई थी खबर, दो पेड़ों पर बंधी रस्सी पर चलती ट्राली में हो रहा है यातायात दानीजाला गांव में।


