



(पंचायत चुनाव में पुरुषों के महिला प्रत्याशी ग्राम प्रधान के लिए 754 महिलाएं मैदान में कुछ तो शहर में ही अपने घर का कार्य कर रही है उनके पति कर रहे हैं गांव में प्रचार , क्यों क्या होता है यदि महिला जीत भी गई काम तो प्रधान पति ही करेंगे आपको मालूम नहीं ठहरा क्या प्रधान की छोड़ो यार सभी पदों पर जहां महिला प्रत्याशी हैं कार्य तो उनके पति ही करेंगे न आखिर रुपया किसका खर्च हो रहा है)









** बेचारे इतने सालों से बेरोजगार बैठे थे अब सरकार ने महिला सीट अधिक निकाल कर पति पत्नी दोनों को रोजगार तो दिया बाद जीतने के**
(योगेश पांडे)
नैनीताल नाम वापसी के बाद जिला पंचायत की 27 सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। ओखलकांडा ब्लॉक की ककोड़ सीट पर सर्वाधिक दस प्रत्याशी मैदान में हैं । देवलचौड बंदोबस्ती और भीमताल मेहरा गांव सीट पर सीधा मुकाबला है। जिला पंचायत की कुल 27 सीटों पर 141 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था । इनमें से एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए अब आठ ब्लाकों में कुल 126 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।हल्द्वानी की सबसे हॉट सीट रामडी आनसिंह पनियाली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष सहित पांच उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से तीन भाजपा से जुड़े है एक कांग्रेस प्रत्याशी सहित पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी मैदान में।भीमताल ब्लॉक की जंगलिया गांव सामान्य सीट पर तीन प्रत्याशी, अन्य महिला की ज्योलिकोट सीट पर तीन प्रत्याशी, अनुसूचित महिला की महरा गांव सीट पर दो प्रत्याशी, और अन्य महिला की अमृतपुर सीट से चार प्रत्याशी मैदान में है।इस बार कहना आसान नही कि कौन कब कहां किधर किस मोड़ पर किस प्रत्याशी को पटखनी दे जनता का आशीर्वाद पा सीट निकाल ले।आखिर जनता जनार्दन है वह भी अब सब जानती है,कि कितना विकास हुआ और किसका हुआ।

