

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(शंकर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में तीन किलोमीटर तक निशुल्क है एबुलेंस सेवा, अनेकों लोग ले चुके हैं अब तक इस सेवा का लाभ)
**कलयुग के साक्षात भगवान के अवतार होते हैं डॉक्टर,, कुछ अपवाद भी हो गए हैं बड़े अस्पतालों के मालिक कारण धंधा करने के लिए कुछ अस्पताल संवेदनहीन हो गए**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी शंकर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के प्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि कैसे इस बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों से छोटे छोटे उपाय कर खुद को और अपने समाज को बचा सकते हैं आम नागरिक।जलजनित बीमारी को योगेश शर्मा ने बताया जल के एकत्र होने के कारण मच्छर का पैदा होना स्वच्छ जल एकत्र होगा तो डेंगू मच्छर पनपेगा और गंदे जल से मलेरिया आदि बीमारी का मच्छर।लेकिन इन मच्छरों को पैदा न होने का एक उपाय कि स्वच्छ और गंदे पानी का तुरंत करें निस्तारण।डॉक्टर योगेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम नगर पालिका को समय समय पर इस मौसम में सफाई का ध्यान और फॉगिंग करनी चाहिए।इस समय बरसात का मौसम होने के कारण मलेरिया, कॉलरा, टाइफाइड, डेंगू जैसे अति घातक और जानलेवा बीमारी फैलती है । जिसका मुख्य कारण साफ जल से डेंगू मच्छर और गंदे जल से अन्य बीमारियों के मच्छर उत्पन्न होते हैं। बचाव का उपाय डॉक्टर योगेश शर्मा ने एक ही बताया शरीर में पानी की कमी न होने पाए खून के बदले खून पानी के बदले पानी चिकित्सा जगत की भाषा बताते हुए डॉक्टर योगेश शर्मा ने कहा शरीर में पानी की कमी न होने देना और गंदे एवं स्वच्छ जल का तुरंत निस्तारण ही इन बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को न पैदा होने देने का उपाय है।उन्होंने कहा कि इस बरसात के मौसम में उबलने के बाद ही पानी का सेवन करना चाहिए या फिल्टर का पानी उपयोग में लाना चाहिए।यदि थोड़ी सी सावधानी बरती जाए और समय समय पर डॉक्टर की सलाह ली जाए तो कई घातक बीमारियों से निदान हो सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि शंकर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर 24*7 मरीजों की सेवा के लिए तत्पर है।योगेश शर्मा ने कहा हम डॉक्टरों को एक ही बात पढ़ाई जाती है सेवा इस परमो धर्म। तो आप भी शंकर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के प्रबंधक योगेश शर्मा की बात को मनन कर घातक एवं जान लेवा बीमारियों से करें अपना बचाव। आइए शंकर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आपका स्वागत है सेवा को तत्पर प्रबंधक योगेश शर्मा एवं साथ समस्त स्टाफ।**सेवा ही डॉक्टर का उद्देश्य**
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
