

हर खबर पर नज़र

तहसील गेट में साप्ताहिक बाजार में 16 टायरा ट्रक शाम 7.30 बजे हलदूचौड की ओर से गिट्टी लेकर तेजी से आ रहा था ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी -3575 हाट बाजार के निकट ओवरब्रिज के ढलान में अनियंत्रित हो गया। यहां तहसील गेट के हाट बाजार में बिन्दु खत्ता, सेंचुरी पेपर मिल, हलदूचौड समेत तमाम क्षेत्रों के लोग सामान सब्जी खरीदने आते हैं। ट्रक को अनियंत्रित होते देख अफरातफरी में कयी लोग चोटिल हो गए। ट्रक की चपेट में अनेकों वाहन आ गये बिंदु खत्ता निवासी बाइक सवार अनिल जोशी व आटो सवार ताहिर बेग निवासी बहेड़ी समेत एक महिला को चोट आई है। वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी ने जाम खुलवाया व पीलीभीत निवासी ट्रक चालक फिरोज खान को हिरासत में ले ट्रक कब्जे में ले लिया है।












