

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता के निकाले जलूस ए मोहम्मदी में ओवेशी का भड़काऊ बयान बजाने से बजरंगी भड़क गए हैं। उन्होंने कोतवाल अरुण सैनी से कारवाई की मांग करी है। उधर जामा मस्जिद के प्रशासक शकील खान ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जलूस शांति पूर्ण रहा। लेकिन जिस वाहन से आपत्तिजनक टिप्पणी करी जा रही थी उसका आयोजकों से कोई लेना-देना नहीं था।जलूस को बदनाम करने की साज़िश बताते हुए शकील खान ने कहा माहौल खराब करने वाले पर प्रशासन कारवाई करे। कोतवाल ने जांच करने की बात की है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
