

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
योगेश पांडे)
सयूडा के लापता व्यक्ति को ढूंढने के लिए भीमताल विधायक रामसिंह कैड़ा ने जिलाधिकारी से एसडीआरएफ की टीम भेजने का आग्रह किया। हालांकि अब तक लापता युवक का पता नहीं चल पाया है। भारी बारिश के दौरान भीमताल ब्लाक के ग्रामसभा सयूडा निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र हर सिंह ओखलकाडा के खनसयू से घर से पैदल आ रहे थे देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो लोगों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से शिकायत दर्ज कराई। विधायक ने प्रशासन से संपर्क कर एसडीआरएफ भेजने को कहा। टीम को तलाशी के दौरान हैड़ाखान के भोडिया से आगे एक नाले के पास से देवेन्द्र सिंह कि छाता मिला। ग्रामीणों ने अंदाज़ लगाया कि बारिश के चलते नाला पार करने में देवेन्द्र सिंह नाले में बह गया हो। इस बात को लेकर टीम तलाश में जुटी है। इधर ओखलकाडा ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने क्षेत्र में तीन दिन पूर्व आए आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और गांवों में राजस्व टीम भैजने का वादा किया। बताते चलें की भारी बारिश से शहरों की अपेक्षा गांवों में ज्यादा नुक्सान हुआ है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
