

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल उपस्थिति में विभिन्न विभागों में चयनित 1,094 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने दी बधाई कहा नये जीवन की शुरुआत करें मेहनत और ईमानदारी से। अपने माता-पिता और ईश्वर की कृपा से सभी को देवभूमि की सेवा करने का अवसर मिल रहा है। इन विभागों को मिले अभियंता लोक निर्माण विभाग में 252, ग्रामीण निर्माण विभाग में 201, सिंचाई विभाग में 137, लघु सिंचाई विभाग में 46, पंचायती राज विभाग 41, जल संस्थान में 91,जल निगम में 50, आवास विकास विभाग में 134, शहरी विकास विभाग में 32, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में 5, उत्तराखंड जल विद्युत लिमिटेड में 49,कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में 37, उरेडा में 10, और ऊर्जा विकास निगम में 9, कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति मिली है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
