

हर खबर पर नज़र

कहानी दानीजाला की – दानी जाला में गौला नदी के किनारों पर दो सूखे पेड़ों से बंधा है ट्राली का तार, नदी पार करना ग्रामीणों के लिए एडवेंचर से कम नहीं। दानीजाला में एक पेड़ सूख चुका है दूसरा सूख और सड़ चुका है।पर ट्राली खींचने वाले लोहे के तारों को इन पेड़ों से बांधा गया है। इसके अलावा कोई विकल्प भी नहीं यातायात का कितना भयंकर होता होगा वह मंजर जब ग्रामीण प्रतिदिन इन सूखे के भरोसे चलने वाली ट्राली पर उफनती गौला नदी को पार करते होंगे। जबकि इस गांव के अधिकांश लोग या तो सेना में हैं या सेना में सेवा दे चुके हैं। मात्र एक पुल की मांग है इन ग्रामीणों की कौन सुनेगा। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक हमारी किसी ने नहीं सुनी। कुल 25 परिवार रहते हैं वर्तमान में दानीजाला में,दस परिवार यातायात की सुविधा न होने के कारण कर गये पलायन।यह है उत्तराखंड की विकास की हकीकत। ,,हर खबर पर नज़र,, न्यूज पोर्टल दिखा रहा है प्रशासन और शासन को हकीकत। शायद कहीं से कोई नेता बन जाए अभिनेता इस दानीजाला गांव के लिए।










आप अपनी समस्याओं के लिए संपर्क कर सकते हैं न्यूज पोर्टल हर खबर पर नज़र व पर्वत प्रेरणा के संवाददाता योगेश पांडे से। विज्ञापनों के लिए आपका स्वागत है।


