

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

2014 में अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ औपचारिक चर्चा के बाद मार्टिन लूथर किंग मेमोरियल देखने के लिए रवाना हुए। मेमोरियल 10-12 मिनट की दूरी पर था वहां जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ओबामा के साथ उनकी स्ट्रैच लिमोसिन गाड़ी में बैठे तो बातचीत परिवार पर केन्द्रित हो गई ओबामा ने मोदी से उनकी मां के बारे में पूछा तो मोदी ने कहा जितनी बड़ी आपकी कार है उतने ही बड़े घर में मेरी मां रहती है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
