

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

शुक्रवार के हवाई हमले में गई जान, दो महीने में इजराइल ने किया हिजबुल्ला का पूरा नेतृत्व। हिजबुल्ला 50 हजार लड़ाकू वाले विश्व का सबसे बड़ा संगठन का नेता था। अब बन गया इतिहास। नसरुल्ला के मारे जाने से चार दशकों के आतंक के अध्याय का अंत और मौत के शिकार लोगों के साथ न्याय हुआ। जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा। स्फीएदिन को मिल सकती है हिजबुल्ला की कमान। रूस ने बताया राजनीतिक हत्या, चीन ने कहा ए युद्ध रुके। रूस ने कहा कि बलपूर्वक की गई इस कारवाई के दूरगामी दुष्परिणाम होंगे।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
