

हर खबर पर नज़र

आगामी 04 से 07 अक्टूबर 2024 तक लगने वाला है
इस मेले में पूरे भारतवर्ष से कृषि से संबंधित स्टॉल लगाए जाते हैं!और हीरा सिंह जीना जी द्वारा पंतनगर किसान मेले में पहली बार पहाड़ी मधुमक्खी का शहद का भी स्टॉल लगाया जा रहा है जिसमें तकनीकी सहयोग कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट ने दिया है जीना हनी बी फार्मिंग फर्म के नाम से स्टॉल लगाया जा रहा है यह लोकल पहाड़ी मधुमक्खी का शहद का लेवल का नाम ऑर्गेनिक हनी उत्तराखंड भुजियाघाट मोरा है









