

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे
हल्द्वानी, भोलानाथ गार्डन यहाँ के लोगों दिन भर आटो वालों की गन्दी गंदी गालियाँ तो सुनते रहते है, अब स्मैक व चरस का सेवन करने वाले भी यहां दबंगई दिखाने लगे हैं l चेहरे व हाव भाव से यह सब बाहरी प्रतित होते हैं l आटो स्टेंड होने के कारण यहां पुलिस भी खड़ी रहती है लेकिन इन नशेड़ियों को कोई डर नहीं आप देख सकते हैं किस प्रकार से एक नशेड़ी कैमरे मै मुँह बना रहा है l जबकि पुलिस कप्तान जिले मे नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं l ऐसे में अभियान कितना सफल है l प्रश्न चिन्ह है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
