

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

सोशल मीडिया पर लाइक्स के लालच में बाईक से करतब दिखाने वाले स्टंटबाज पर पुलिस ने की कार्यवाही, वाहन सीज**शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाना पड़ा भारी, भीमताल पुलिस ने गिरफ्तार कर सिखाया सबक* *एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* हेतु प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के क्रम में *श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल के निर्देशन में, श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण में *श्री जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व* में थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान *एक युवक ऋषभ* निवासी भीमताल वाहन संख्या- UK-06P-7615 *सोशल मीडिया पर लाइक्स के लालच में बाईक से स्टंट* किए जाने पर पुलिस द्वारा उक्त के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर *बाइक सीज* की गई।

चैकिग के दौरान* एक मोटर साईकिल चालक द्वारा अपने मोटर साईकिल को *नशे शऱाब में मदहोश होकर लहराते हुये तेजी से* चैकिंग टीम के तरफ आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चैक किया गया तो मोटर साईकिल *चालक हितेश परगाई* निवासी बाईपास रोड जून स्टेट थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र लगभग 29 वर्ष का मेडिकल कराकर *वाहन संख्या UK-04Z 5799 मोटर साईकिल को MV ACT की धारा के अंतर्गत में सीज कर चालक को गिरफ्तार* किया गया।*गिरफ्तारी टीम-*1- उप निरीक्षक रविन्द्र राणा थाना भीमताल 2-का0 ललित आगरी 3-काo सुमित*अपील-* *नैनीताल पुलिस युवाओं से अपील करती है कि* वे यातायात नियमो का पालन करें। *नशे में वाहन न चलाएं एवं स्टंटबाजी न करें।* नियमों का पालन करें जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे। *”ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है”*
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
