

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
हरियाणा मे भाजपा ने जीत की हैट्रिक के साथ एक इतिहास और रच दिया है l 1966 मे हरियाणा गठन के बाद यह पहला मौका है जब किसी दल ने सत्ता मे लगातार तीसरी बार वापसी की हो 2014 मे भाजपा को 47 , 2019 मे 40 अब 48 सीटों पर जीत दर्ज कर नया इतिहास रच डाला ll एक्जिट पोल भी भाजपा की जीत के आगे धड़ाम हो गए lहरियाणा मे कार्यवाहक मुख्य मंत्री नायाब सिंह सैनी का फिर से मुख्य मंत्री बनना निश्चित है l जबकि जम्मू कश्मीर में गठबंधन ने कमाल दिखा 49 सीटो पर जीत दर्ज कर नेशनल कंफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का फिर मुख्य मंत्री बनना तय है l प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर नायाब सिंह को जीत की बधाई दी है l लोकसभा चुनाव के बाद उत्साहित कांग्रेस के लिए यह परिणाम बेहतर नहीं है l जम्मू कश्मीर में भाजपा पहले से और मजबूत हुई है l पर पीडीपी लीग से हट गई l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
