

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)
(योगेश पांडे)
(राजनीतिक पकड़ होने से भू माफिया पर नहीं होती कार्य वाही)
हल्द्वानी शहर की शांत फिजा को कुछ भू माफिया मिल कर खराब करने मे लगे हैं, इन्हे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है l पुलिस आँखे मुद् कर बैठी है l राजनीतिक पैठ के कारण पुलिस कुछ करती भी है तो इनके आका आ इन्हे बचा ले जाते हैं l गौलापार् मे भू माफिया की हलचल शुरू हो गयी है l गौलापार मे चका चौध बढ़ गई है उसके साथ ही माफिया भी अपने पाँव पसार रहे हैं l जैसे जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं और डर के मारे कोई बोल नहीं रहे हैं l इसका मतलब साफ है कि माफिया या तो किसी बाहरी गैंग से संबंध रखता है या फिर प्रशासन को कोई मतलब नहीं l कुमाऊँ मण्डल आयुक्त हर हपते जन सुनवाई कर लोगों की समस्या निपटाते हैं उनकी जन सभा में हर चौथा मामला जमीन से जुडा़ होता है। इसमें कुछ मामले ऐसे है जिसमें नौकरी पेशा लोगों ने जमीन खरीदी बाद मे भू माफिया ने वह किसी अन्य को बेच दी l न जमीन मिली न रुपया l अभी कुछ दिन पहले रामपुर रोड पर भू माफिया बुलडोजर और लाठी डंडे लेकर कब्जा लेने पहुँच गए थे वह तो गनी मत यह रही कि पुलिस प्रशासन पहले पहुँच गया l हल्दानी मे जिस प्रकार आईटीआई गैंग मारपीट तोड़ फोड़ व छेड़ छाड़ कर तांडव मचा रहा है वैसे ही भू माफिया भी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
