

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)
(बुराई पर अच्छाई की जीत,विजय दशमी, हल्द्वानी नंद पुर रामकृष्ण धाम मे दुर्गा महोत्सव का समापन) हल्द्वानी विजय दशमी के पर्व लोगो ने एक दूसरे को रोली का टिका लगाने के बाद हरैला भी पहना l कई जगह नवरात्रि के समापन पर कन्या पूजन कल किया गया l जगह जगह भक्तों ने माँ दुर्गा का प्रसाद भी वितरण किया l वहीं राम कृष्ण धाम गाँधी आश्रम नंद पुर मे पंडित दिलीप ने सुबह महा दशमी का पूजन किया l इसके बाद माँ दुर्गा की शोभा यात्रा निकाल कर रानी बाग मे मूर्ति विसर्जन किया गया, इससे पूर्व महिलाओं ने माता रानी का वरन कर एक दूसरे के साथ सिंदूर से खेला l मन्दिर मे हुए भंडारे का प्रसाद लोगों ने लिया l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
