

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
(खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लिए थे सैंपल। नोएडा और गाजियाबाद की लैब में कराई थी दोहरी जांच, रामनगर से लाए गए पनीर में मिला खतरनाक फैट)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी l नैनीताल जिले मे चल रहे पांच मसाला उद्योग के धनिया और हल्दी पाउडर मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं l
इनमे आसेनिक, कीटनाशक, टिन, कापर सहित कई कीटाणु पाए गए। वही रामनगर के पनीर में खतरनाक फैट मिला है। इन पांच ब्रांड मसालों की कंपनी के मसालों में पाए गए हानिकारक।
फाउंडेशन फार ससटेनेबल डेवलपमेंट रामनगर।
मै गोलजयू फूड्स इंटरप्राइजेज रामनगर।
चैतन्य लघु उद्योग जोगीपुरा रामनगर।
आर एस इंडस्ट्रीज नियर भगवती शिवलाल पुर रामनगर ।
हब्रल संसार इंदिरा आवास कालोनी हळदूचौड।
इन कंपनी के मसालों में सभी खतरनाक तत्व पाए गयें हैं जो आम आदमी के लिए खतरनाक होते हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
