

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(मुख्य मंत्री ने 24 सितम्बर को 15 अक्तूबर तक कार्य पूरा करने के दिये थे आदेश )
हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
हल्द्वानी l मानसून जाने वाला है, उसकी विदाई की तिथि 25 अक्तूबर आने वाली है l मानसून थमने के बाद मुख्य मंत्री के सड़को को गड्ढा मुक्त करने के आदेश का समय निकलने वाला है l लगता है या तो अफसर मुख्य मंत्री के आदेश को लेकर गंभीर नहीं हैं या उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है l नैनीताल रोड, कालाढूँगी रोड , बरेली रोड, रामपुर रोड, समेत शहर में कहीं भी निकल जाइए आपको सड़कों पर गडढे गडढे नजर आएंगे इस सबके चलते जिम्मेदार विभाग और उसके अधिकारी पहले बडे़ कामों को प्राथमिकता दिए जाने, पैचवर्क का जल्द शुरु कराने या फिर निर्माण के लिए टेंडर होने के तर्क गिना रहे हैं l कालाढूंगी रोड पर पिलीकोठी के पास करीब दो सौ मीटर पर केवल पत्थर पड़े हैं, यहाँ वाहन चलते हुए फिसल जाते हैं, दुर्घटना का खतरा बना हुआ है l तिकोनिया से बस स्टेशन जाते हुए सड़क का हिस्सा ही गायब है l बरेली रोड पर शिशु मंदिर स्कूल के पास गड्ढा लोगों का स्वागत कर रहा है आओ मुझमे समाओ l आर टी ओ रोड तीन महीने से रो रही हैं अपनी बद हाली पर l भगवान् ही मालिक का उस शहर का जहां मुख्य मंत्री के आदेश को ही गड्ढा दिखा दिया l सुनिए क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी l विशाल शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम, हमारी जितनी भी सड़के हैं उन पर निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी हैं l कुछ सड़कों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं बढ़ी सड़कों को हम पहले दुरस्त करेंगे। इसके बाद छोटी सड़कों को सही किया जाएगा।
अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि, हमने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, जिला मुख्य मार्गो को पूरी तरह से ठीक कर लिया है l कई जगह सड़क चौडीकरण का कार्य चल रहा है, पोल शिफ्ट हो रहे हैं l इस वजह से स्तिथि कुछ खराब है जल्द ठीक कर ली जायेगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
