

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









मटर के बीच ने खोली पोल, बैग पर लगा बारकोट भी नहीं हो रहा था स्कैन )
(योगेश पांडे। भीमताल चाहे कितना ही ढिंढोरा पीट ले सरकार मगर जीरो टॉलरेंस धरातल में किसी भी विभाग में नजर नहीं आता l मामला आयुक्त के संज्ञान में तब आया कि ऊधमसिंह नगर उद्यान विभाग की ओर से भेषज विभाग को मटर के बीच को लेकर वर्क आर्डर दिया गया था l भेषज विभाग ने मटर के बीज की सप्लाई रुद्रपुर के एक डीलर को दी थी l डीलर ने उत्तर प्रदेश के उरयी जिले से मटर का बीज मंगवाकर भेषज विभाग को दिया। भेषज विभाग ने यह बीज ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद में उद्यान विभाग को यह बीज भिजवा दिया l उन्होंने कहा विभाग को मटर के बीज को बीस_बीस किलो के बैग में देना था लेकिन चालीस किलो के बैग में दिया गया l और उधमसिंह नगर को बीस किलो के बैग में सप्लाई दी गई l कमिश्नर ने कहा कि जाँच पूरी होने तक आउट लेट सेंटर सील रहेगा l उन्होंने बताया कि मटर के बीज के बैग में वर्ष 2023 लिखा हुआ था l बैग पर लगा बारकोट भी स्कैन नहीं हो रहा था, साथ ही बीज प्रमाणीकरण भी सही नहीं पाया गया। मुख्य उद्यान अधिकारी डाक्टर रजनीश सिंह ने कमिश्नर को बताया कि नैनीताल जिले में मटर का चालीस कुंतल बीज मंगवाया गया है, इसमें से चौदह कुंतल बीज सेंटरों को भेजा जा चुका है शेष छब्बीस कुंतल बीज बचा हुआ है। बताया गया कि किसानों को नहीं बांटा गया। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, डीडीओ गिरी गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
