

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(रुको सोचो एक्सन लो, मन की बात में कहा)

(योगेश पांडे)
नई दिल्ली, प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए लोगों से सर्तकता बरतने की सलाह दी है। मोदी ने कहा जांच एजेंसी कभी भी विडियो काल करके जानकारी नहीं मांगती है। साइबर ठग कभी पुलिस, सीबीआई, एंटी नारकोटिक्स तो कभी आरबीआई अधिकारी बनकर बात करते हैं और डरा धमकाकर लोगों की खून पसीने की कमाई को लूट लेते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए तीन मंत्र बना लें और घबराएं नहीं,, रुको, सोचो, एक्शन यह तीन मंत्रो से आप धैर्य रख अपनी गाड़ी कमाई बचा सकते हैं l प्रधान मन्त्री मोदी ने अपने मासिक मन की बात में साइबर ठग की पीड़ित के साथ हुई ठगी की पूरी वीडियो क्लिप सुनाई उन्होंने कहा यह कोई कहानी नहीं है जरूरत है सीख लेने की l मोदी ने कहा,, कभी भी कोई फर्जी काल आ जाए, तो आपको डरना नहीं है कोई भी जाँच एजेंसी इस प्रकार फोन और वीडियो काल नहीं करती हैं l न ही इस तरह की धमकी देती है l प्रधान मन्त्री ने पूरे देशवासियों को अपने मन की बात द्धारा जागरूक करने की कोशिश करी और धैर्य के साथ निर्णय लेने की अपील की है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
