

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(होटल में बेटी बता कर लिया था कमरा दरिंदे ने, नाबालिक से रेप के दौरान हुई मौत फैक्ट्री मेनेजर की)

(योगेश पांडे)
रिश्तों की मर्यादा खत्म कर, किसी की मजबूरी का फायदा उठा कर एक फैक्ट्री मैनेजर (दरिंदा) होटल में नाबालिक से सेक्स सम्बन्ध बनाते हुए मौत को प्राप्त हो गया l पुलिस के अनुसार गुजरात का एक फैक्ट्री मैनेजर नाबालिक लड़की के लकवा ग्रस्त पिता बेरोजगार भाई और मां की मजबूरी का फायदा उठा रूपयों की मदद करता था। उसने मां पर दवाब बना कर उसकी नाबालिग बेटी को भी अपनी फैक्ट्री में नौकरी दिलवा दी, समय समय पर वह उनके घर आता जाता भी रहता था। 29 नवम्बर को उसने मुबंई जाने की बात कह कर मां से बेटी को साथ ले जाने की बात कही। मां ने मजबूरी वश लड़की को उसके भेज दिया । पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने होटल में नाबालिग को अपनी बेटी बता कर कमरा लिया और चेक इन के लिए फर्जी आधार कार्ड दिया। मैनेजर ने अपनी यौन क्षमता बढाने के लिए सप्लिमेंट ली, नाबालिक से यौन सम्बन्ध बनाते हुए वह बेहोश हो कर गिर गया l लड़की ने होटल स्टाफ को बुलाया व पुलिस को सूचना दी, मैनेजर को नजदीक जेजे अस्पताल ले गए वहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l घटना किसी की मजबूरी का फायदा उठा, नाबालिक को बेटी कह होटल लेने वाला रिश्तों की मर्यादा खत्म कर ब्लात्कार करने वाला एक दरिंदा तो अपने अंजाम को पा गया l बाकीं और दरिंदों का क्या होगा l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
