

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की तैयारी के बारे में बताया)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी : गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर की गई तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता में प्रबन्धक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरु नानक प्रकाश पर्व दिनाक 15/11/24/ को रामलीला ग्राउंड से से मनाया जायेगा l
पिछले दो माह से चल रहे सहज पाठ की सम्पूर्णता छह तारीख को होगी आठ नवम्बर से प्रभात फेरियाँ होंगीं पहली प्रभात फेरी गुरुद्वारा सिंह सभा काठगोदाम से की जायेगी नौ नवम्बर को दूसरी प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा नैनीताल रोड से की जायेगी l
तीसरी प्रभात फेरी सासिबजादे कालाढूंगी रोड से चौथी दुख निवारण साहिब राजेन्द्र नगर पांचवी गुरु हरकिशन साहिब जी रामपुर रोड छठी गुरु सिंह सभा हल्द्वानी में होगी l चौदह नवम्बर को महान गुरु मत समागम शाम 7 से 10 बजे तक गुरु सिंह सभा में ही कराये जायेंगे l पन्द्रह नवम्बर को 9 से 3 बजे तक महान गुरुमत समागम रामलीला ग्राउंड में कराये जायेंगे l शाम को 7 से 11 बजे तक गुरुवानी कीर्तन एव्ं कथा अमृतसर से आए शौकिन सिंह भाई मोहन सिंह द्वारा किए जाएंगे। इस दौरान परमजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह कोहली, रणजीत सिंह आनन्द, बलजीत सिंह चणडोक, जगजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह चडडा, कंवलजीत सिंह, रमन दीप साहनी हरविंदर सिंह सेठी, गुरमीत सिंह, मंजीत सिंह, रणजीत नागपाल, हरविंदर चडडा, डिंपल, गु रविंद्र कोहली, अमरजीत सेठी, लक्की चड्डा, बंटी आदि उपस्थित रहे. l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
