

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(तल्लीताल पुलिस ने जनपद की आंगनबाड़ी महिलाओं को किया जागरूक, साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों की दी जानकारी)
(योगेश पांडे)
नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जनपद के सभी ब्लॉक से आये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभाव और यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यह अभियान थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक अंजुला जॉन द्वारा पुलिस टीम के साथ चलाया गया l पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर चर्चा की और सभी से आग्रह किया कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि के बारे में तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा, बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने, नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने, नाबालिक बच्चों को नशे से दूर रखने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भी जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।पुलिस टीम– अपर उप निरीक्षक अंजुला जौन- का0 अमित कुमार- का0 राहुल कुमार
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
