

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो करके दिखा दिया l धारा 370 हट गयी , राम मंदिर बन गया l,,हनुमान गढ़ी बैठ, मेरे हनुमान है यहाँ पर चलता श्री राम का नाम है,,जो सरस मेले में गाया दीपक सुयाल के इस गाने को लोग सुनना वह देखना पसन्द कर रहे हैं l दीपक के अनुसार उनके आज भी बहुत से दुश्मन हैं जो बिना किसी कारण के बन गए इन्हीं में से कुछ लोनों ने दीपक सुयाल की आई डी हैक कर ली थी l और उनके यू ट्यूब चैनल को खत्म कर दिया लेकिन दीपक श्री राम प्रभु पर विश्वास कर प्रधानमंत्री मोदी को अपना आदर्श मान लगातार गाने भजन गाते रहते हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
