

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(क्षेत्र वासियों की समस्या और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र की अनदेखी से क्षुब्ध भी और नशे में युवाओं युवतियों कोइसमें सबसे रोचक चुनाव जिला पंचायत सदस्य सीट रामडी आनसिंह पनियाली में देखने को मिल रहा है जहां भाजपा के तीन महत्वपूर्ण अंग आमने सामने आ गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के क्षेत्र की अनदेखी और जनता जनार्दन की समस्याओं से क्षुब्ध और दुःखी होकर इसमें एक पूर्व निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष हैं । दो अंग पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख भाजपा लाखन सिंह निगल्टिया की धर्म पत्नी उमा धपौला निगल्टिया और एक प्रमोद बोरा की धर्म पत्नी छवि कांडपाल। अब मुकाबला रोचक इसलिए भी हो गया कांग्रेस के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा पांडे मैदान में अपनी ही पार्टी प्रत्याशी के सामने चुनौती बन खड़ी हो गई और शिक्षित भी है।इधर उमा धपोला निगल्टिया मजबूत प्रत्याशी के रूप में समर में दिन रात प्रचार कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रही हैं और मन में दुःख भी है काश कुछ तो ऐसा किया होता पूर्व पदासीन प्रत्याशी ने कि आज जनता दुःखी नहीं होती । सड़क बिजली पानी साप्ताहिक बाजार सुलभ शौचालय अस्पतालों की दुर्दशा और नशे का बढ़ता चलन बहुत क्षुब्ध हैं उमा धपौला निगल्टिया ।उन्होंने हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज से योगेश पांडे को बताया कि आप एक संदेश युवाओं को दे दें कि नशे से दूर रहें ।अपना अपने परिवार और देश समाज के हित के लिए कार्य करें मैं जीत कर आ रही हूं। कोई कसर किसी कार्य में नहीं छोड़ूंगी जो मेरे कार्य क्षेत्र में आते हैं और जो अब तक नहीं हुए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
