


✍️ योगेश पांडे









रुद्रपुर (20 जुलाई 2025):
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रुद्रपुर पहुँचे, जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी को उद्घाटित किया और राज्य के विकास को गति देने वाली 20 प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
🔶 शिलान्यास की गई परियोजनाएँ
कुल 1,236.98 करोड़ रुपये की लागत से कई बड़े कार्यों की आधारशिला रखी गई:
- हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी के लिए 42.66 करोड़ में 108 आवास
- रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी हेतु 47.79 करोड़
- पुलिस विभाग के आवासीय व गैर‑आवासीय भवन: 50.56 करोड़
- वीडियोकांफ्रेंसिंग कक्ष निर्माण: 18.56 करोड़
- रुद्रपुर गांधी पार्क सुधार: 5.55 करोड़
- नैनीताल में मेट्रोपोल होटल परिसर में पार्किंग: 42.77 करोड़
- टनकपुर पेयजल योजना: 171.54 करोड़
- हल्द्वानी में बस टर्मिनल एवं प्रशासनिक भवन: 378.35 करोड़
- राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज: 71.57 करोड़
- महिला छात्रावास निर्माण: 126 करोड़
- कुमाऊं यूनिवर्सिटी आधुनिकीकरण: 45.68 करोड़
✅ लोकार्पण की गई परियोजनाएँ
कुल 105.86 करोड़ रुपये की कुछ तैयार योजनाओं का लोकार्पण किया गया:
- पुलिस विभाग के आवासीय व गैर‑आवासीय भवन: 37.37 करोड़
- पिथौरागढ़ जिला कारागार: 34.49 करोड़
- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (चंपावत): 18 करोड़
- राजकीय पॉलिटेक्निक भवन (टनकपुर): 16 करोड़
💬 अमित शाह और सीएम धामी का भाषण
अमित शाह ने “लैंड ऑफ चार धाम्स” की उपाधि देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड एक लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश को धरातल पर उतार चुका है। उन्होंने बीजेपी शासनकाल में मिलने वाले वित्तीय सहयोग की चार गुना वृद्धि का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा और इसमें उत्तराखंड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया, साथ ही कहा कि निवेश श्रम और आत्म-निर्भरता का नया दौर शुरू करेगा।
📈 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट—निवेश की तस्वीर
- 157 ऊर्जा एमओयू: लागत 1.03 लाख करोड़, 40,341 करोड़ धरातल पर
- 658 उद्योग एमओयू: 78,448 करोड़, 34,086 करोड़ धरातल पर
- 125 आवासीय एमओयू: 41,947 करोड़ में 10,055 करोड़ धरातल पर
- 437 पर्यटन एमओयू: 47,646 करोड़, 8,635 करोड़ धरातल पर
- 28 उच्च शिक्षा एमओयू: 6,675 करोड़, 5,116 करोड़ धरातल पर
- अन्य क्षेत्रों में: 79,518 करोड़ का एमओयू, जिसमें से 3,292 करोड़ धरातल पर
