

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(लेकिन पति के सुर बदले एक ने कहा न मुझे मीडिया की जरूरत और न सोशल मीडिया की एक प्रत्याशी पति ने कहा बिन खबर के क्या नहीं जीत पाऊंगा क्या जरूरत है मुझे किसी मीडिया की इस प्रत्याशी को पहाड़ी आर्मी ने दिया है समर्थन पत्नी संघर्ष कर रही है और पति शराब पिला भी रहा है और पी भी रहा)
**यदि महिला प्रत्याशी नशे का विरोध कर रही हैं और पति मतदाता को नशा बांट रहा है और वह मतदाता कैसे जो शराब वोट के बदले मांग कर अपना गांव अपना राज्य अपना देश असुरक्षित हाथों में अयोग्य प्रत्याशी को चुन कर देंगे ,फिर आज तक उस नशे का विरोध क्यों नहीं इन लोगों ने किया ,महिला अत्याचार जो आए दिन हो रहे क्यों अब तक किसी का बयान नहीं है इन अपराधों को रोकने व मुक्ति के लिए।
केवल एक महिला प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य जो इस सब नशे और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर क्षुब्ध है, क्योंकि इस नशे के सौदागरों ने उनके परिवार की सदस्यों की नशा देकर जान ली जो युवा थे शायद कल इस देश के किसी काम आते**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम चरणों पर है तारीख बीस आज , एक चरण का चुनाव चौबीस जुलाई को और दूसरे चरण का चुनाव 28 जुलाई को होगा।
सभी प्रत्याशी जम कर सोशल मीडिया में नीत नई पोस्ट डाल कर रहे हैं प्रचार और डोर टू डोर भी।
लेकिन उनमें एक प्रत्याशी महिला जिला पंचायत सदस्य सोशल मीडिया का उपयोग नहीं जानती वह खुद डोर टू डोर जाकर लोगों से मिल उनकी समस्या के निराकरण की बात कर रही हैं।
पहाड़ी आर्मी ने उस पर अपना दांव लगा रखा है वोट तो जनता देगी लेकिन कुछ राजनीतिज्ञ अपने को ऊंचा बनाने के लिए इस समय साथ दे रहे हैं हालांकि जिनका समर्थन ले प्रत्याशी उतरे हैं उनका अपना की वजूद नहीं है न था न आगे होगा ।
कारण ऐसे बहुत से जघन्य अपराध हल्द्वानी में हुए लेकिन उस आर्मी ने चुप्पी साधी रखी न कोई विरोध किया न बयान दिया।
अब खुद को आगे लाने के लिए ग्राम पंचायत चुनाव में सरपरस्त बन गए एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी मुखानी थाने पुलिस पर शराब माफियाओं से हफ्ता वसूली का इल्ज़ाम लगा चुके एक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी खनन से दुःखी है जबकि उन्हीं के द्दारा बताया गया कि पत्नी दिल्ली अस्पताल में भर्ती है पर वह खनन में हुई धांधली के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बन कर चुनावी समर में हैं।
अब समस्याएं भी जान लीजिए मीडिया की जरूरत किसी को हो न हो वह बात की बात है लेकिन 24*7 या तो देश का जवान सेना में जगा रहता है या पुलिस विभाग या देश के वह नेता जो इस चिंता में हैं कि कैसे हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ सकते हैं ।
उसमें देश का चौथा स्तम्भ मीडिया इन चारों की समस्या से लेकर आम जन मानस की समस्या अपनी कलम से सब तक पहुंचाता है।
पूर्व में इस रामडी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुए ऐसा जनता और खड़े प्रत्याशियों का कहना है इसी सीट पर कतार समूचे उत्तराखंड में कोई कार्य हुए हो तो आप देख लीजिएगा।
**हां इतना अवश्य हुआ राजनीति एक रोजगार का माध्यम बन गई बस ***
अब रामाडी आनसिंह पनियाली सीट में दो प्रत्याशी पति खुद को सक्षम मान रहे हैं एक शराब पिला रहा है घर घर जा रहा है ।
दूसरा पहले से ही पद में रहने वाली का पति न धन न जन न राजनीति पैठ में कम है ।
तो अब फैसला जनता करेगी कि विकास होना है अपने क्षेत्र का ही नहीं समूचे प्रदेश का उन पहाड़ों का जहां पलायन से गांव खाली हो गए उन लाचार स्त्रियों का जिनका पति तो है पर अकेली पहाड़ में वैधव्य का जीवन काट खेती जानवर से लेकर अपने बच्चे पाल रही है ।
और अपने सास ससुर का भी ख्याल रख रही है ।
तो यह त्रासदी आप जनता जनार्दन ही योग्य प्रत्याशी को जीता और अपने कार्य और इनके वादे पूर्ण करवा के अपना अपने क्षेत्र का पूरे प्रदेश का हित कर सकते हैं।
भाई अगर गांव समृद्ध होंगे तो प्रदेश समृद्ध होगा प्रदेश समृद्ध होंगे तो देश, देश समृद्ध होगा तो आप और मैं भी समृद्ध।
निर्णयों जनता के हाथों में है सोच समझ कर मतदान करें और करें अवश्य उन सब को देख कर जो उत्तराखंड में इन चौबीस सालों में विकास नही हुआ अब 25 वें साल में योग्य प्रत्याशी योग्य नेता से हम विकास करवाएंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
