



(हंसमुख मिलनसार स्वभाव के धनी रमेश चंद्र सिंह रमेश पडियार चुनाव चिन्ह ईंट को लेकर कर रहे हैं प्रचार और क्षेत्र की जनता के दर्द का निराकरण करने हेतु वचन भी दिया)









** कहा अगर आपने पूर्व मेरे परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दे कर जन प्रतिनिधि बनाया अगर इस बार मुझे भी आपका सहयोग मिला तो शपथ ग्रहण के अगले दिन से अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले हर कार्य का करूंगा निस्तारण**
(योगेश पांडे)
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आ गए 24 जुलाई को प्रथम चरण का चुनाव है। हर प्रत्याशी जम कर वादे और अपना चुनाव चिन्ह लेकर घर घर कर रहे हैं प्रचार इसमें से कुछ जनता की पीड़ा सुन द्रवित भी हो रहे हैं ।
उनमें से एक नाम है ग्राम पंचायत पंतौली से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी रमेश चंद्र सिंह रमेश पडियार चुनाव चिन्ह ईंट लेकर प्रचार में जाते हुए जो समस्या सामने आ रही है क्षेत्र की जनता की उसका निराकरण हेतु रमेश चंद्र सिंह रमेश पडियार ने हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक से योगेश पांडे को बताया कि जनता के दर्द का अहसास पूर्व में भी था जब मेरे परिजन ग्राम प्रधान थी तो 2003 से 2008 तक अपनी ओर से पूर्ण प्रयास किया था कुछ ऐसे कार्य जैसे चारदीवारी का निर्माण, बीपीएल कार्ड बनाने आदि से लेकर सासंद निधि से कार्य करवाना मुख्यमंत्री राहत कोष से धन आवंटन कार्य उनके द्दारा किए गए । रमेश पडियार ने कहा कि जब में भिड़ापानी इंटर कॉलेज में अभिवाहक संघ अध्यक्ष पद में रहा तो मैने इसके नाम को पीएम श्री इंटर कालेज नाम दिलाने के संघर्ष कर जनता के सहयोग से नाम दिलाया आज इसकी स्थिति पहले से बेहतर है।
उन्होंने आम मतदाताओं से अपील भी कि मत आपका अधिकार मतदान अवश्य करें योग्य प्रत्याशी जीत कर आयेगा स्वत ही क्षेत्र में कार्य होंगे।
उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि यदि इस बार आप मुझे मत देकर अपना आशीर्वाद व सहयोग देते हैं तो शपथ ग्रहण के अगले दिन से अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले हर कार्य की जिम्मेदारी बखूबी निभाऊंगा और जनता का सेवक बन कार्य करूंगा।
महिला समूहों के उत्पादों को उचित मुख्य दिलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है। नशे के वह सख्त खिलाफ हैं।

