

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

विशिष्ट सेवा मेडल व उनकी टीम द्वारा 28 सितंबर 2024 को प्रातः 11.30 बजे सैनिक विश्राम गृह काठगोदाम में नैनीताल व ऊथम सिंह नगर के सभी परिजनों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर समस्याएं जानेंगे। एवं ESM रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली की सूचना जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पुष्कर सिंह भंडारी ने उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि यदि इस उपरोक्त रैली से संबन्धित किसी की भी कोई समस्या लंबित है तो बताने की कृपा करें ताकि समय रहते सुनियोजित तरीके से सुलझा ली जाएं। पुष्कर सिंह भंडारी ने वीर माताओं और वीर नारियों से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक इस रैली में प्रतिभाग करें और अपनी समस्याओं का निराकरण करें। भंडारी ने कार्यक्रम स्थल काठगोदाम आने की सभी से पेशकश की है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
